bananaa meaning in angika
बनना के अंगिका अर्थ
क्रिया
- रचा जाना, तैयार होना, आपस में मित्रता होना, अच्छा अवसर प्राप्त होना, स्वरूप धारण करना, मूर्ख ठहरना
बनना के हिंदी अर्थ
अकर्मक क्रिया
- सामग्री की उचित योजना द्वारा प्रस्तुत होना , तैयार होना , रचा जाना , जैसे, सड़क बनना, मकान बनना, संदूक बनना
- किसी पदार्थ का ऐसे रूप में आना जिसमें वह व्यवहार में आ सके , काम में आने योग्य होना , जैसे,—रसोई बनना, रोटी बनना
- ठीक दशा या रूप में आना , जैसा चाहिए वैसा होना , जैसे, अनाज बनना, हजामत बनना
- किसी एक पदार्थ का रूप परिवर्तित करके दूसरा पदार्थ हो जाना , फेरफार या और वस्तुओं के मेल से एक वस्तु का दूसरी वस्तु के रूप में हो जाना , जैसे, चीनी से शर्बत बनना
- किसी दूसरे प्रकार का भाव या संबंध रखनेवाला हो जाना , जैसे, शत्रु का मित्र बनना
- खोई विशेष पद, मर्यादा या आधिकार प्राप्त करना , जैसे अध्यक्ष बनना, मंत्री बनना , निरीक्षक बनना
- अच्छी या उन्नत दशा में पहुँचना , धनीमानी हो जाना , जैसे, वे देखते देखते बन गए
- वसूल होना , प्राप्त होना , मिलना , जैसे,—अब इस आलमारी के पाँच रुपए बन जायेगे ९
- समाप्त होना , पूरा होना , जैसे—अब यह तसवीर बन गई
- आविष्कार होना , ईजाद होना , निकलना , जैसे—आजकल कई नई तरह के टाइपराइटर बने हैं
- मरम्मत होना , दुरुस्त होना , जैसे,—उनके यहाँ घड़ियाँ भी बनती है ओर बाइसिकलें भी
-
संभव होना , हो सकना , जैसे,—जिस तरह बने, यह काम आज ही कर डालो
उदाहरण
. बनै न बरनत बनी बराता । - आपस में निभना , पटना , मित्रभाव होना , जैसे—आजकल उन लोगों में खूब बनती है
- अच्छा, सुंदर या स्वादिष्ट होना , जैसे—रँगने से यह मकान बन गया
- सुयोग मिलना , सुअवसर मिलना जैसे—जब दो आजमियों में लड़ाई होती है, तब तीसरे की ही बनती है , संयो॰ क्रि॰—आना , —पड़ना
- स्वरूप धारण करना , जैसे,—थिएटर में बहुत अच्छा अफीमची बनता है
- मूर्ख ठहरना , उपहासास्पद होना , जैसे,—आज तो तुम खूब बने
- अपने आपको आधिक योग्य, गंभीर अथवा उच्च प्रमाणित करना , महत्व की ऐसी मुद्रा धारण करना जो वास्तविक न हो , जैसे,— वह छोकरा हम लोगों के सामने भी बनता है , संयो॰ क्रि॰—जाना
- खूव सिंगार करना , सजना , सजावट करना
बनना के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएबनना से संबंधित मुहावरे
बनना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा