बनौवा

बनौवा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

बनौवा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • मन से नहीं पर सिर्फ़ दिखाने के लिए या दिखाने भर का, जो केवल रूप-रंग, आकार-प्रकार आदि के विचार से दिखाने के लिए हो, बनावटी, कृत्रिम, नकली

    उदाहरण
    . तब उस बनौवा शुक्र ने बारंबार मिथ्या भाषण करके धोखा दिया। . बनौवा सौंदर्य का असर क्षणिक होता है। . कुछ लोग बनौवा विलाप करते हैं।

बनौवा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

बनौवा के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • बनावटी, कृत्रिम

बनौवा के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • बनावटी

बनौवा के मगही अर्थ

विशेषण

  • देखिए: 'बनउआ'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा