bandanvaar meaning in malvi
बन्दनवार के मालवी अर्थ
विशेषण
- पताका, आम्रपल्लवों की माला।
बन्दनवार के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun
- a festoon of flowers and green leaves (hung on festive occasions)
बन्दनवार के हिंदी अर्थ
संज्ञा
- मंगल अवसरों पर द्वार आदि पर बाँधने के लिए फूल,पत्ते,दूब आदि की बनी हुई माला
बन्दनवार के कन्नौजी अर्थ
बंदनवार, बंदनवारो
संज्ञा, पुल्लिंग
- सुन्दर पत्तों, फूलों आदि की झालर जो, मंगल अवसरों पर दरवाजों, मण्डप आदि पर बाँधी जाती है
बन्दनवार के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बंदनवार, सजावट, मृन्दर पत्तों-फूलों आदि की झालर जो मंगल अवसरों पर दरवाजे, मंडप आदि पर बांधी जाती है
बन्दनवार के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बंदनवार, सजावट |
Noun, Feminine
- festoon of flowers, coloured paper & leaves hung across gateway on festive occasions.
बन्दनवार के ब्रज अर्थ
बंदनवार, बंदनमाल, बंदनमार
पुल्लिंग
-
फूल पत्तों की झालर
उदाहरण
. दृगकमलनि के द्वार बांधे बंदनवार ।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा