बँधना

बँधना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बँधना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a string, anything used for tying
  • बँधा हुआ tied
  • still, motionless, static (as पानी)

बँधना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • बंधन में आना , डोरी तागे आदि से घिरकर इस प्रकार कसा जाना कि खुल या बिखर न सके या अलग न हो सके , बद्ध होना , छूटा हुआ न रहना , बाँधा जाना
  • रस्सी आदि द्वारा किसी वस्तु के साथ इस प्रकार संबंध होना कि कहीं जा न सके , — जैसे, घोड़ा बँधना, गाय बँधना , संयो॰ क्रि॰— जाना , विशेष—इस क्रिया का प्रयोग अन्यान्य अनेक क्रियाओं की भाँति उस चीज के लिये भी हीता है जो बाँधी जाती है और उसके लिये भी जिससे बाँघते है , जैसे,— सामान बँधना, गठरी बँधना, रस्ती बँधना
  • कैद होना , बंदी होना
  • स्वच्छंद न रहना , ऐसी स्थिति में रहना जिसमें इच्छानुसार कहीं आ जा न सकें या कुछ कर न सकें , प्रतिबंध रहना , फँसना , अटकना
  • प्रतिज्ञा या वचन आदि से बद्ध होना , शर्त वगैरह का पाबंद होना
  • गँठना , ठीक होना , दुरुस्त होना , जैसे, मजमून बँधना
  • क्रम निर्धा- रित होना , कोई बात इस प्रकार चली चले, यह स्थिर होना , चला चलनेवाला कायदा ठहराना , जैसे, नियम बँधना, बारी बँधना

    उदाहरण
    . तीनहुँ लोकन की तरुणीन की बारी बँधी हुती दंड दुहू की ।

  • प्रेमपाश में बद्ध होना , मुग्ध होना

    विशेष
    . दे॰ 'बाँधना' ।

    उदाहरण
    . अली कली ही तें बँध्यो आगे कौन हवाल ।

  • किसी नियम या प्रतिबंधन से युक्त होना, किसी बंधन में आ जाना; आबद्ध होना; बाँधा जाना
  • अटकना, फँसना, जमना
  • डोरी या रस्सी आदि से पकड़ा जाना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह वस्तु (कपड़ा या रस्सी आदि) जिससे किसी चीज को बाँधें, बाँधने का साधन
  • वह थैली जिसमे स्त्रियाँ सीने पिरोने का सामान रखती है

बँधना से संबंधित मुहावरे

  • बँधे चले आना

    चुपचाप क़ैदियों की तरह या स्वामिभक्त सेवक की तरह जिधर लाया जाए उधर आना

बँधना के बुंदेली अर्थ

क्रिया

  • बाँधने की रस्सी, कैद होना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा