बंदोबस्त

बंदोबस्त के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

बंदोबस्त के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • (land) settlement
  • management

बंदोबस्त के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रबध , इंतिजाम
  • खेती के लिये भूमि को नापकर उसका राज्यकर निर्धारित करने का काम
  • वह महकमा या विभाग जिसके सुपुर्द खेतों आदि को नापकर उनका कर निश्चित करने का काम हो
  • लगान तय करके किसी को जोतने बोने के लिये खेत देना

बंदोबस्त के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बंदोबस्त के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रबंध, इन्तजाम. 2. जमीन की नाप और लगान तय करने का काम

बंदोबस्त के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • व्यवस्था , इंतजाम

    उदाहरण
    . बंदोबस्त कीने मन भाए ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा