बन्दूक

बन्दूक के अर्थ :

बन्दूक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गोली चलाने का अस्त्र

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक आग्नेयास्त्र

बन्दूक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a gun

बन्दूक के हिंदी अर्थ

बंदूक़

अरबी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नली के रुप का एक प्रसिद्ध अस्त्र जो धातु का बना होता है , एक आग्नेय अस्त्र, एक प्रकार का प्रसिद्ध अस्त्र जिससे शत्रु पर गोली चलाई जाती है

    विशेष
    . इसमें लकड़ी के कुदे में लोहे की एक लबी नली लगी रहती है । इसके पीछे की ओर थोड़ा सा स्थान बना होता है जिसमें गोली रखकर बारुद या इसी प्रकार के किसी औऱ विस्फोटक पदार्थ की सहायता से चलाई जाती है । इसमें से गोली निकलती है जो अपने निशाने पर जोर से जा लगती है । इसका उपयोग मनुष्यों को ओर दुसरे जीवों को मार डालने अथवा घायल करने के लिये होता है । आजकल साधारणतः सैनिकों को युद्ध में लड़ने के लिये यही दी जाती हैं । यह कई प्रकार की होती है । जैसे, कड़ाबीन, राइफल, गन, मशीनगन, (यंत्रचालित), स्वचालित, आटोमेटिक गन, स्टेनगन, आदि ।

    उदाहरण
    . सिपाही के हाथ में बंदूक है ।

बन्दूक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बन्दूक से संबंधित मुहावरे

बन्दूक के कन्नौजी अर्थ

बंदूक, बंदूख

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रसिद्ध आग्नेयास्त्र

बन्दूक के कुमाउँनी अर्थ

बंदूक

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रसिद्ध आग्नेयास्त्र जिस में लकड़ी के कुंदे में लोहे की लम्बी नली होती है और उसमें गोली भरकर बारूद की सहायता से दागी जाती है

बन्दूक के गढ़वाली अर्थ

बंदूक

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक आग्नेयास्त्र जिसमें लकड़ी के कुन्दे में लोहे की लम्बी नाल लगी रहती है

Noun, Masculine

  • gun.

बन्दूक के ब्रज अर्थ

बंदूक, बंदूख

स्त्रीलिंग

  • गोली चलाने का अस्त्र विशेष

बन्दूक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • गोली छाड़ि दूरसँ प्रहार करबाक एक युद्धास्त्र

Noun

  • gun.

बंदूक़ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा