ba.ngla meaning in bajjika
बंगला के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- पान की एक किस्म, घर के बाहर की बैठक
बंगला के हिंदी अर्थ
संज्ञा, विशेषण
- बंगाली भाषा से संबंधित
- एक प्रकार का पान का पत्ता
- चारों ओर से खुला हुआ वह मकान जो एक ही खंड या मंजिल का हो
- बंगाल की भाषा
- वह लिपि जिसमें बँगला भाषा लिखी जाती है
बंगला के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक खड का घर जिसके चारो ओर बरामदे होते हैं घर की ऊपरी छत पर बना हुआ कमरा, बंगाल देश का पान, बंगाली भाषा, बंगाल संबंधी, घर के भीतर जहाँ पुरूष अतिथि ठहरते हैं
बंगला के कन्नौजी अर्थ
बँगला
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- खुली जगह में बना हुआ छोटा हवादार मकान
- बंगाल की भाषा
बंगला के मगही अर्थ
विशेषण
- चारों ओर से खुला अथवा चारों ओर बरामदा वाला बड़ी कोठरी का मकान, डाक बंगला, सरकारी कर्मचारियों का भ्रमण में ठहरने का घर, बंगाला पान छत पर बनी हवादार कोठरी; बैठकखाना, दूरा-दरवाजा; एक प्रकार का पान का पत्ता, बंगाल की भाषा बंगाली
अन्य भारतीय भाषाओं में बंगला के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
बंगला - ਬੰਗਲਾ
बंगाली - ਬੰਗਾਲੀ
गुजराती अर्थ :
बंग्लो - બંગ્લો
बंगाली (भाषा) - બંગાલી (ભાષા)
उर्दू अर्थ :
बंगला - بنگلہ
बंगाली ज़ुबान - بنگالی زبان
कोंकणी अर्थ :
बंगलो
बंगाली (भाशा)
बंगला के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा