बँहगी

बँहगी के अर्थ :

बँहगी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • भार ढोने के लिए प्रयुक्त

बँहगी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भार ढोने का एक उपकरण , काँवर

    विशेष
    . एक लंबे बाँस के टुकड़े के दोनें सिरों पर रस्सियों के बड़े बड़े छीके लटका दिए जाते है । इन्ही छीकों में बोझ रख देते हैं और लकड़ी की बीच में से कंधे पर रखकर ले चलते है ।

बँहगी के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • दे. 'बहंगी'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा