बनी

बनी के अर्थ :

बनी के हिंदी अर्थ

संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वनस्थली, वन का एक टुकड़ा
  • वाटिका, बाग, जैसे, अशोक बनी

    उदाहरण
    . अति चंचल जहँ चलदलै बिधवा वनि न नारि । मन मोह्यो ऋषिराज को अद्भुत नगर निहारि ।

  • कपास का खेत बगीचा
  • छोटा बन, जंगल, पेड़ों का झुंड

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नववधू, दूलहिन
  • स्त्री, नायिका

    उदाहरण
    . प्रँगिया की तनी खुलि जात घनि सु बनी फिरि बाँधति है कसिकै ।

  • दक्षिण देश में उत्पन्न होनेवाली एक प्रकार की कपास

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बनिया

    उदाहरण
    . बनी को जैसो मोल है ।

बनी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बनी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अन्न के रूप में मिलने वाली दैनिक मजदूरी. 2. वनस्थली 3. वधू, नायिका. 4. अच्छा समय, अच्छे दिन. 5. बिगड़ना का उलटा

बनी के कुमाउँनी अर्थ

बणि

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बनिया, वणिक, व्यापार करने वाली जाति, वैश्य; इसी से अं०–के शब्द बनियान और बेनियन (बट वृक्ष) शब्द बने हैं; क्योंकि व्यापारी सूलतः फिरंगियों से वट वृक्ष के नीचे केवल बिना बांह की बंडी पहनकर अपना सामान बेचता था; घर या दूकान के अंदर फिरंगी कम ही जाते थे

बनी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अनाज रूप में प्राप्त मजदूरी, सिन्दूरवती नारी

बनी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दुल्हन (लो.गी.) कँटीले फलों की झाड़ी, गाड़रमार

बनी के ब्रज अर्थ

वनी

स्त्रीलिंग

  • बाटिका; वनस्थली

    उदाहरण
    . बनी नव तरुन के अंतर खसति है । . बनी नव तरुन के अंतर खसति है ।

  • कपास विशेष

    उदाहरण
    . सनु सूक्यो बीत्यो बनो ऊखौ लई उबारि । . सनु सूक्यो बीत्यो बनो ऊखौ लई उबारि ।


  • भलीभाति

    उदाहरण
    . मनमोहन सों बिछुरे इत ही बनि के न सबै दिन द्वै गए हैं।

बनी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अनाज के रूप में मज़दूरी;

    उदाहरण
    . बनिहार के बनी दिया गइल।

Noun, Feminine

  • daily wage given an grains for farm work.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा