बनजारा

बनजारा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

बनजारा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a nomad
  • nomadic grocer

बनजारा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह व्यक्ति जो बँलों पर अन्न लादकर बेचने के लिये एक देश से दूसरे देश को जाता है, टाँड़ा लादनेवाला व्यक्ति, टँड़ैया, टँड़वरिया, बंजारा

    उदाहरण
    . सब ठाट पड़ा रह जावेगा, जब लाद चलैगे बनजारा ।

  • बनिया, व्यापारी, सौदागर

    उदाहरण
    . चितउर गढ़ कर इक बनजारा । सिंहलदीप चला बैपारा । . हठी मरहठी तामें राख्यो ना मवास कोऊ छीने हथियार सबै डोलै बनजारै से ।

बनजारा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह व्यापारी जो बैलों पर अन्न लादकर देश-देश में घूमकर बेचता है

बनजारा के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक जङ्गली जाति

बनजारा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक घुमंतू जाति और उसके लोग

अन्य भारतीय भाषाओं में बनजारा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

वंजारा - ਵੰਜਾਰਾ

गुजराती अर्थ :

वणझारो - વણઝારો

उर्दू अर्थ :

बनजारा - بنجارا

कोंकणी अर्थ :

बंजारी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा