bank meaning in Hindi

bank

  • /bæŋk /

bank के हिंदी अर्थ

  • वह स्थान जहाँ ब्याज पाने की इच्छा से रुपया जमा किया जाता हो और ऋण भी लिया जा सकता हो
  • वह संस्था जो मुख्य रूप से सूद पर रुपयों के लेन-देन का काम करती हो
  • वह स्थान जहाँ ब्याज पाने की इच्छा से रुपया जमा किया जाता हो और ऋण भी लिया जा सकता हो
  • वह संस्था जो मुख्य रूप से सूद पर रुपयों के लेन-देन का काम करती हो
  • वह स्थान या संस्था जहाँ लोग ब्याज पाने की इच्छा से रुपया जमा करते हों और ऋण भी लेते हों , रुपए के लेन देन की बड़ी कोठी
  • वह कार्यालय या संस्था जो लोगों का रुपया सूद देकर अपने यहाँ जमा करती अथवा सूद लेकर लोगों को ऋण देती है, लोगों की हुंडियाँ लेती और भेजती है तथा इसी प्रकार के दूसरे महाजनी के कार्य करती है
  • (महाजनी कोठी)
  • रुपए-पैसे के लेनदेन तथा उस पर लगने वाले ब्याज आदि प्रबंध करने वाली व्यवसायिक संस्था या प्रतिष्ठान, अधिकोष
  • किसी वस्तु या पदार्थ का संग्रह स्थल, जैसे- ब्लडबैंक
  • कुलसूचक उपाधि, अल्ल
  • बैंक
  • वह स्थान जहां रुपयों का लेन-देन होता है, बैंक
  • बैंक, अधिकोष
  • रुपया जमा करने और निकासी का प्रतिष्ठान; रुपया, पैसा, धन, माल; नदी, नहर आदि का तट, किनारा, अराड़; बाढ़ आदि से बचाने को बनाया गया बाँध
  • टेढ़ा; दुर्गम
  • बड़ा
  • बैंक, लोगों का रुपया जमा करने और माँगने पर व्याज सहित लौटा देने का कारोवार करने वाली संस्था
  • गुल्लक
  • टेढ़, तिरछा, कुल्हड़ जिसमें बच्चा पैसा डालते है
  • टेढ़ा, तिरछा, बाँका, वीर, हँसिये की तरह का एक टेढ़ा औजार।

संज्ञा

  • तट, किनारा, तीर, कूल, बाँघ
  • चढ़ाई
  • टीला, मेंड, (सड़क की) पटरी
  • कोयला-तल, कवची जंतु-तल
  • रेती
  • राशि (मेघों की )
  • करवट ( वायुयान का एक ओर झुकाव )
  • (नौका की) बेंच
  • पतवारों की पंक्ति
  • न्यायाधीशों का आसन
  • (कुछ व्यवसायों में ) काम करने की मेज
  • औजारों या उपकरणों की पंक्ति
  • मिट्टी के बरतन
  • (पक्षियों, विशेषतः हंसों का) समूह
  • बैंक, अधिकोष, गुल्लक, पेसा रखने की पेटी
  • पूँजी जुआ खिलाने वालों के सामने रखा हुआ धन

सकर्मक क्रिया

  • बाँध लगाना
  • जमा करना
  • आग ढकना
  • (of aircraft) करवट लेना
  • बैंक में जमा करना, बैंक से लेन-देन करना
  • बैंक में खाता होना
  • (coll.) भरोसा करना, विश्वास करना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा