बंस

बंस के अर्थ :

बंस के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बाँस

  • बाँसक गाछी

  • बाँसक गाछी

Noun

  • bamboo.

  • banboo-grove.

  • banboo-grove.

बंस के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुल , खानदान

    उदाहरण
    . सोइ सुनो स्रवण तिहिं बंस जाँम । . मालूम होता है, छत्तरी बंस है ।

  • बाँस

    उदाहरण
    . मिश्री माँहैं मेल करि मोल बिकाना बंस । यौं दादू महिंगा भया पारब्रह्म मिलि हंस ।

बंस के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

बंस से संबंधित मुहावरे

बंस के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वंश, परिवार, बांस

बंस के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुत्र, कन्या आदि

बंस के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वंश, कुल. 2. पुत्र, कन्या आदि

बंस के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वंश, कुल

Noun, Masculine

  • lineage, dynasty.

बंस के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • ख़ानदान

बंस के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुल, कुटुम्ब, एक ही मूल के लोगों का समूह, वंश, खानदान, (बाँस का लघु)

बंस के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • बाँस ; वाँस की गाँठ ; ईख ; शहतीर ; बाँसुरी ; मेरुदंड ; नाक की ऊपरी हड्डी , ८. कुल , परिवार

    उदाहरण
    . उ.-राजत है दिनराव कोस ।

  • जाति , १०. संतान , ११. युद्धोपकरण , १२. पैमाना विशेष

  • कुल, ख़ानदान
  • बाँस
  • वंशलोचन

बंस के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • खानदान, कुटुंब, वंश, औलाद; पुश्त-दर-पुश्त से आती परंपरा; नाक के ऊपर की हड्डी; बाँसा

  • लाठा, लग्गी आदि के बाँस की लंबाई बढ़ाने के लिए छोर पर जोड़ा जाने वाला दूसरा बाँस या लकड़ी का खंड

  • बाँस फाड़ कर बनाई बत्ती, बत्ता, फट्ठा

  • बाँस फाड़ कर बनाई बत्ती, बत्ता, फट्ठा

  • बैलगाड़ी की फटी के समानातंर खुटियारी पर बँधे बाँस के टुकड़े

  • एक स्थान पर उगा बाँसों का समूह या झुरमुट, कोठी, दे. 'बँसवारी'

  • एक स्थान पर उगा बाँसों का समूह या झुरमुट, कोठी, दे. 'बँसवारी'

  • बाँस उगने की जगह, बाँस की कोठी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा