banTaa meaning in braj
बंटा के ब्रज अर्थ
विशेषण
- छोटे कद का , नाटा
बंटा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
गोल अथवा चौकोर कुछ छोटा डब्बा, जैसे, पान का बंटा ठाकुर जी के भोग का बंटा
उदाहरण
. कोऊ बंटा कोऊ चादर लिए ठाड़े हैं । . बंटा जमल जोत के मानहु ।
विशेषण
- छोटे कद का, छोटे आकारवाला
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
दाग, ऐब, कलंक, दोष
उदाहरण
. जो भौतिक वस्तुओं में तो बंटा लगा ही चुका है ।
बंटा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- छोटा डब्बा
बंटा के कन्नौजी अर्थ
विशेषण
- छोटे कद का
बंटा के गढ़वाली अर्थ
बिंटा
- दे० बेंट
बंटा के बुंदेली अर्थ
बँटा
संज्ञा, पुल्लिंग
- बच्चों के खेलने की बड़ी गोली, भाँग की बड़ी गोली, लम्बे आकार का लोटा, बर्तन में पानी निकालने की लम्बी हत्थे वाली लुटियाँ, लम्बे आकार का लोटा
संज्ञा, पुल्लिंग
- खेलने की बड़ी गोली, लम्बी गर्दन का लोटा, दे. बण्टा
बंटा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा