banvadh meaning in hindi

बनवध

  • स्रोत - हिंदी

बनवध के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्राचीन प्रांत , विशेष—इस प्रांत में जौनपूर, आजमगढ़, बनारस और अवध का पश्चिमी भाग संमिलित था , कुछ लोग इसका विस्तार बैसवाड़े से विजयपुर तक और गोरखपुर मे भोजपुर तक भी मानते हैं , इस प्रांत के बारह राजाओं अर्थात (१) विजयपुर के गहरवार, (२) बछगोती के खानजादे, (३)बैसवाड़े के बिसेन, (४) गोरखपुर के श्रीनेत, (५) हरदी के हैहयवशी , (६) डुमराँव के उजैनी, (७) त्योरी भगवानपुर के राजकुमार, (८) अँगोरी के चंदेल, (९) सरुवर के कलहंस, (१०) नगर के गौतम, (११) कुड़वार के हिंदू बछगोती और (१२) मझौली के बिसेन ने मिलकर एक संध बनाया या और निश्चय किया था कि हमलोग सदा परस्पर सहायता करते रहेंगे , ये लोग 'बारहो बनवध' कहलाते थे

सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा