baphaaraa meaning in awadhi
बफारा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- भाप की गरमी
बफारा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- medicated steam (inhaled for fomentation purposes)
बफारा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
ओषधि मिश्रित जल को औटाकर उसकी भाप से शरीर के किसी रोगी अंग को सेंकने का काम
उदाहरण
. आय सकारे हिय सकुचि, पाय पधारे ऐन । तिय नागरि तिय नँन तकि लगी बफारे दैन । - वह ओषधि जिसकी भाप से इस प्रकार का सेंक किया जाय, उक्त भाप से शरीर का कोई अंग सेकना
- वाष्प , भाप
बफारा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- भाप की गरमी
बफारा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
गर्म जल से निकली हुई भाप ; भाप से की जाने वाली सेक
उदाहरण
. न्यारो न होत बफारो ज्यों घूम में ।
बफारा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा