baraa meaning in bundeli
बरा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दे. बख, उड़द की दाल के बड़ा जो गंजी में गलाये जाते हैं, कुहनी के ऊपर बाँह में पहिने जाने वाले स्त्रियों के आभूषण
बरा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
उड़द की पीसी हुई दाल का बना हुआ टिकिया के आकार का एक प्रकार का पक्वान्न जो घी या तेल में पकाकर यों ही अथवा दही, इमली के पानी आदि में डालकर खाया जाता है, बड़ा
उदाहरण
. सो दारि भिजोइ धोइ पीसि के वाके बरा करति हती। . बरी बरा बेसन बहु भाँतिन व्यंजन बिविध अनगनियाँ। डारत खात लेत अपने कर रुचि मानत दधि दनियाँ। - बरगद का पेड़
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
भुजदंड पर पहनने का एक आभूषण, बहुँटा, टाँड़
उदाहरण
. बाँह उसारि सुधारि बरा बर बीर छरा धरि ढूकति आवै।
बरा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएबरा के अंगिका अर्थ
विशेषण
- पानी गिराना
क्रिया
- जलना
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का व्यंजन, बड़ा
बरा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- बड़ा (खाने का)
बरा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बड़ा. 2. खेत में पानी लगाने की चौड़ी नाली. 3. बाहु पर पहनने का एक गहना
बरा के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बरगद का वृक्ष, दही बड़ा
बरा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा