baraanaa meaning in hindi

बराना

बराना के अर्थ :

बराना के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; अकर्मक क्रिया

  • प्रसंग पड़ने पर भी कोई बात न कहना, मतलब की बात छोड़कर और और बातें करना, बचाना

    उदाहरण
    . बैठी सखीन की सोभै सभा सबै के जु नैनन माँझ बसै । बूझै ते बात बराइ कहै मन ही मन कैशवराइ कहै ।

  • सिंचाई का पानी एक नाली से दूसरी नाली में ले जाना
  • खेतों में पानी देना
  • बहुत सी वस्तुओं या बातों में से किसी एक वस्तु या बात को किसी कारण छोड़ देना, जान बूझकर अलग करना, बचाना

    उदाहरण
    . साँवरे कुँवर के चरन के चिह्न बराइ बधू पग धरति कहा धौं जिय जानि कै ।

  • रक्षा करना, हिफाजत करना, बचाना

    उदाहरण
    . हम सब भाँति करब सेवकाई । खेतों में से चूहों आदि को भगाना ।


संस्कृत ; सकर्मक क्रिया

  • बहुत सी चीजों में से अपने इच्छानुसार कुछ चीजें चुनना, देख देखकर अलग करना, छाँटना

    उदाहरण
    . यादव बीर बराई इक हलधर इक आपै ओर । . आसिष आयसु पाइ कपि सीय चरन सिर नाइ । तुलसी रावन बाग फल खात बराइ बराइ ।


हिंदी ; सकर्मक क्रिया

  • 'बालना', (जलाना)

    उदाहरण
    . देबो गुण लियो नीके जल सों पछारि करि करी दिव्य बाती दई दिये में बराइ कै ।

बराना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • पानी ढारना, अलग करना, बचाना, रक्षा करना, चुनना, छाँटना, परहेज करना, दीपक जलाना, चुल्हा जलाना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा