बरंगा

बरंगा के अर्थ :

बरंगा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छत पाटने की पत्थर की पटिया.
  • पाटने के लिए धरन पर लगायी जाने वाली लकड़ी

बरंगा के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • छत पाटने की पत्थर की छोटी पटिया जो प्रायः डेढ़ हाथ लंबी और एक बित्ता चौड़ी होती है
  • वे छोटी छोटी लकड़ियाँ जो छत पाटते समय धरनों के बीचवाला अंतर पाटने को लगाई जाती हैं

    उदाहरण
    . बरंगा बरंगी की या जरी हैं । मनो ज्वाल ने बाहु लच्छी करी हैं ।

  • छत बनाने के लिए दीवार पर रखी जाने वाली मोटी और मज़बूत लकड़ी
  • छत पाटने की पत्थर की पटिया
  • छत पाटते समय धरनों पर रखी जानेवाली पत्थर की पटिया या लकड़ी की तख्ती

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अप्सरा

    उदाहरण
    . बरंगा राल बरमाल सूरा बरै । त्रिपत पंखाल दिल खुले ताला ।

बरंगा के मगही अर्थ

देशज ; संज्ञा

  • छत या छप्पर की कड़ी, बरंगा, बरोगा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा