barasanaa meaning in hindi

बरसना

बरसना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बरसना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • आकाश से जल की बूँदों का निरंतर गिरना , वर्षा का जल गिरना , मेह पड़ना
  • वर्षा के जल की तरह ऊपर से गिरना , जैसे, फूल बरसना
  • बहुत अधिक मान, सख्या या मात्रा में चारों ओर से आकर गिरना, पहुँचना या प्राप्त होना , जैसे, रुपया बरसना , संयो॰ क्रि॰—जाना
  • बहुत अच्छी तरह झलकना , खूब प्रकट होना , जैसे,— उनके चेहरे से शरारत बरसती है , शोभा बरसना
  • दाएँ हुए गल्ले का इस प्रकार हवा में उड़ाया जाना जिसमें दाना अलग और भूसा अलग हो जाय , ओसाया जाना , डाली होना

बरसना से संबंधित मुहावरे

  • बरस पड़ना

    बहुत अधिक क्रुद्ध होकर डाँटने-डपटने लगना, बहुत कुछ भली-बुरी बातें कहने लगना

बरसना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • अधिक प्रकट होना, आकाश से जल की बूंदों का निरन्तर गिरना, अन्न को ओसाना, अधिक मात्रा या संख्या में चारों ओर से प्राप्त करना, वर्षा करना

अन्य भारतीय भाषाओं में बरसना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

वस्सणा - ਵੱਸਣਾ

गुजराती अर्थ :

वरसवुं - વરસવું

वरसाद - વરસાદ

वर्षा - વર્ષા

उर्दू अर्थ :

बरसना - برسنا

गिरना - گرنا

कोंकणी अर्थ :

पाऊस पडप

वर्षाव जावप

बरसना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा