barhaa meaning in hindi
बरहा के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
खेतों में सिंचाई के लिये बनी हुई छोटी नाली
उदाहरण
. तरह तरह के पक्षी कलोल कर रहे थे, बरहों में चारों तरफ जल बह रहा था । -
नाला
उदाहरण
. बरहे हरे भरे सर जित तित । हित फुहार की झमक रहति नित ।
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
- मोटा रस्सा
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
मयूर
उदाहरण
. तहँ बरहा निरतत बचन मुख दुति अलि चकोर बिहंग । बलि भार सहित गोपाल झूलत राधिका अरधंग । . उहाँ बरहा जनु उप्परि केल । किने नब दीठ हिया छवि मेल ।
बरहा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएबरहा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएबरहा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- खेत में सिचाई के लिए बनाई हुई छोटी नाली मोटा रस्सा
बरहा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- पानी ले जाने की पतली नाली
बरहा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- खेत में पानी लगाने की चौड़ी नाली
बरहा के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- जंगली सुअर, बाराह, 'छुरी बरहा- छुरी जैसे दाँतों वाला
बरहा के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बैलों को बांधने के लिए बाल का गेरमा, कई क्यारियों का समूह, हल-जुए की रस्सी
बरहा के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
पटुए (जूट) का
उदाहरण
. साँढ़ के बरहा से बाँध ।
Noun, Masculine
- thick jute rope.
बरहा के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- मोटा रस्सा; लाठा, करींग या मोट का मोटा रस्सा
बरहा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- मोट रस्सा
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा