barmaa meaning in bundeli
बर्मा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- छेद करने का एक औजार पूर्वकाल में क्षत्रियों का वर्णसूचक उपनाम, वर्तमान में कोई भी लिखता है
- विधाता, सृष्टिकर्ता
संज्ञा, पुल्लिंग
- दे. बरमा
बर्मा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a drill, auger
- Burma
बर्मा के हिंदी अर्थ
बरमा
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
लकड़ी आदि में छेद करने का, लोहे का बना एक प्रसिद्ध औजार
विशेष
. इसमें लोहे का एक नोकीला छड़ होता है जो पीछे की ओर लकड़ी के एक दस्ते में इस प्रकार लगा रहता है कि सहज में खूब अच्छी तरह घूम सके । जिस स्थान पर छेद करना होता है, उस स्थान पर नोकीला कोना लगाकर और दस्ते के सहारे उसे द���ाकर रस्सी की गराड़ियों की सहायता से अथवा और किसी प्रकार खूब जोर जोर से घुमाते हैं जिससे वहाँ छेद हो जाता है ।उदाहरण
. बढ़ई बरमे से किवाड़ के पल्ले में छेद कर रहा है।
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
भारत को पूर्वी सीमा पर, बंगाल की खाड़ी के पूर्व ओर आसाम तथा चीन के दक्षिण का एक पहाड़ी प्रदेश
विशेष
. यह प्रदेश पहले वहाँ के देशी राजा के अधिकार में था । फिर अँग्रजो के अधिकार में आ गया और भारतवर्ष में मिला लिया गया । दूसरी महायुद्ध के बाद से यह एक स्वतंत्र देश हो गया है । इस प्रदेश में खान और जंगल बहुत अधिकता से हैं । यहाँ चावल बहुत अधिकता से होता है । इस देश के अधिकांश निवासी बौद्ध हैं । - एक प्रकार का धान जो बहुत दिनों तक रखा जा सकता हे
बर्मा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएबर्मा के अंगिका अर्थ
बरमा
संज्ञा, पुल्लिंग
- लकड़ी आदि में छेद करने का अस्त्र, बारह अंक
बर्मा के अवधी अर्थ
बरमा
संज्ञा, पुल्लिंग
- छेद करने का औज़ार
बर्मा के कन्नौजी अर्थ
बरमा
संज्ञा, पुल्लिंग
- ब्रह्मा. 2. लकड़ी में छेद करने का औजार
बर्मा के कुमाउँनी अर्थ
बरमा
संज्ञा, पुल्लिंग
- देखिए : 'बरम'
बर्मा के गढ़वाली अर्थ
बरमा
- लकड़ी में छेद करने का औजार
- a drill, an auger, a type of large corkscrew for boring holes.
बर्मा के बघेली अर्थ
बरमा
संज्ञा, पुल्लिंग
- लकड़ी में छिद्र करने वाला लौह औजार
बर्मा के बज्जिका अर्थ
बरमा
संज्ञा
- बढ़ई का लकड़ी में छेद करने का औज़ार
बर्मा के ब्रज अर्थ
बिरमा
- ठहराना , रोकना , अटकाना , मन मुग्ध करके रोकना
- प्रेम में बाँधना , मोह लेना
बर्मा के मगही अर्थ
बरमा
देशज ; संज्ञा
- लकड़ी आदि में छेद करने का एक औजार; भारत के पूर्व का एक देश जिसका वर्तमान नाम म्यांमार है
बर्मा के मैथिली अर्थ
बरमा
संज्ञा
- टाकुकें नचाए छेद करबाक उपकरण
Noun
- drill, auger.
बर्मा के मालवी अर्थ
बरमा
संज्ञा, पुल्लिंग
- ब्रह्मा।
बरमा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा