barok meaning in hindi

बरोक

बरोक के अर्थ :

बरोक के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह द्रव्य जो कन्या पक्ष से बर पक्ष को यह सूचित करने के लिये दिया जाता है कि संबंध की बातचीत पक्की हो गई, इसकी द्वारा वर रोका रहता है, अर्थात् उससे और किसी कन्या के साथ विवाह की बातचीत नहीं हो सकती, बरेच्छा, फलदान

    उदाहरण
    . भा बरोक तब तिलक सँवारा । . राजा कहै गरब से अहौं इंद्र सिवलोक । सो सरवरि हैं मोरे कासे करउँ बरोक ।


संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • सेना, फौज

संस्कृत ; क्रिया-विशेषण

  • बलपूर्वक, जबरदस्ती

    उदाहरण
    . धावन तहाँ पठावहु देहिं लाख दस रोक । होइ सो बेली जेहि बारी आनहिं सबहि बरोक ।

बरोक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • see फलदान

बरोक के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा