बरोठा

बरोठा के अर्थ :

बरोठा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • कोठे के कोठा बरोठा

बरोठा के हिंदी अर्थ

संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • द्वार के पास की भूमि, ड्योढ़ी , पौ

    उदाहरण
    . चढे पयोधर कों चितै जात कितै मति खोइ । छन मैं घन रस बरसिहै रहौ बरोठे सोइ—स॰ सप्तक, पृ॰ २८४ । २

  • घर के बाहरी भाग का वह कमरा जहाँ बड़े आदमी बैठते और सब लोगों से मिलते हैं, बैठक , दीवानखाना

बरोठा से संबंधित मुहावरे

बरोठा के कन्नौजी अर्थ

बरौठा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बैठक, ड्योढ़ी

बरोठा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • द्वार पर दालान, ड्योढ़ी, बैठक

बरोठा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बरामदा;

    उदाहरण
    . बरोठा में खाटी रखाई।

Noun, Masculine

  • verandah.

बरोठा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा