बरुआ

बरुआ के अर्थ :

बरुआ के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सूखे मोथा की

    उदाहरण
    . बरुआ से दउरी बिनात बिया।

  • खाट बुनते समय रस्सी को रोक रखने के लिए लगायी जाने वाली रस्सी

    उदाहरण
    . पार्टी में बरुआ लगा द।

  • वह बालक जिसका यज्ञोपवीत हो रहा हो;

    उदाहरण
    . पहिले बरुआ के नहवा ले आव।

Noun, Masculine

  • is cft; dried pod of nagarmotha (horse radish).
  • piece of wood used to hold rope while weaving a cot.
  • the yajnopveet child.

बरुआ के हिंदी अर्थ

बरुवा

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • जिसका यज्ञोपवीत तो हो गया हो, पर जो अभी तक गृहस्थ न हुआ हो, ब्रह्मचारी, वटु
  • ब्राह्मणकुमार
  • उपनयन संस्कार, जनेऊ का संस्कार
  • उपनयन या यज्ञोपवीत के समय गाये जानेवाले गीत
  • बरुआ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मूँज के छिलके की बनी हुई बद्धी जिससे डालियाँ बनाई जाती हैं

बरुआ के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

बरुआ के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ब्राह्मण का पुत्र जिसका जनेऊ न हुआ हो

बरुआ के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ब्राह्मण कुमार जिसका उपनयन हो रहा हो
  • उपनयन संस्कार
  • मूँज का छिलका जिससे डलिया आदि बनाते हैं
  • एक जाति विशेष जो साँपों को पालते हैं और तमाशा दिखाते हैं
  • बालू

बरुआ के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (बटुक) जिसे यज्ञोपवीत दिया जा रहा हो; विवाह योग्य युवक, कुवाँरा, दे. 'बरू', दे . 'सतुआ-बरुआ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा