barunaa meaning in hindi

बरुना

बरुना के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक सीधा सुंदर पेड़ जिसकी पत्तियाँ साल में एक बार झड़ती हैं , बन्ना , बलासी

    विशेष
    . कुसुम काल में यह पेड़ फूलों से लद जाता है । फूल सफेद और सुगंधित होते हैं । इसकी लकड़ी चिकनी और मजबूत होता है जिसे खरादकर अच्छी अच्छी चीजें बनती हैं । ढोल, कंघियाँ और लिखने की पट्टियाँ इस लक़ड़ी की अच्छी बनती हैं । बरुना भारतवर्ष के सभी प्रंतों में होता है और बरसात में बीजों से उगता है । इसे बन्ना और बलासी भी कहते हैं ।

  • एक प्रकार का जंगली पेड़ जो पलाश की तरह का होता है

    उदाहरण
    . बरुना सीधा और सुंदर होता है ।

  • बरना (वृक्ष)

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'वरुणा' (नदी)

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'बरुनी'

    उदाहरण
    . धनुक सर्मा है भिर्कुठी, बरुना चोखी बान ।

बरुना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा