बरज़ोरी

बरज़ोरी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

बरज़ोरी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • (by) coercion, (under) duress
  • forcibly

बरज़ोरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बलात् किया या किसी से कराया जाने वाला कोई काम विशेषतः कोई अनुचित काम, ज़बरदस्ती, बल-प्रयोग, प्रबलता

क्रिया-विशेषण

  • ज़बरदस्ती से, बलपूर्वक

बरज़ोरी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जबरदस्ती

बरज़ोरी के कन्नौजी अर्थ

बरजोरी

  • जबरदस्ती
  • जबरदस्ती

बरज़ोरी के बुंदेली अर्थ

बरजोरी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अत्याचार, बल, बलप्रयोग,

क्रिया-विशेषण

  • बलपूर्वक बलात्

बरज़ोरी के ब्रज अर्थ

बरजोरी

क्रिया-विशेषण, स्त्रीलिंग

  • बल प्रयोग

    उदाहरण
    . आज बरजोरी कौं न दोष होत होरी मैं।

  • बलात , वलपूर्वक

बरज़ोरी के भोजपुरी अर्थ

बरजोरी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ज़बरदस्ती

    उदाहरण
    . बाबा के बरजोरी सेनुर बर डालस हो (लोकगीत)।

Noun, Feminine

  • forcibly

बरज़ोरी के मगही अर्थ

बरजोरी

संज्ञा, क्रिया-विशेषण

  • बल का प्रयोग, जबरदस्ती, प्रबलता
  • बलपूर्वक, जबरदस्ती से

बरज़ोरी के मैथिली अर्थ

बरजोरी

सकर्मक क्रिया

  • बलपूर्वक, बलात्

Transitive verb

  • by force.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा