बसेरा

बसेरा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

बसेरा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • यात्रियों का टिकने का स्थान, वह स्थान जहाँ पक्षी रात में रहते हैं

विशेषण

  • रहनेवाला, बसनेवाला

बसेरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an abode, a dwelling
  • nocturnal stay
  • short stay

बसेरा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • बसनेवाला, रहनेवाला

    उदाहरण
    . पै तूँ जंबुदीप बसेरा । . निपट बसेरे अघ औगुन घनेरे नर नारिऊ अनेरे जगदंब चेरी चेरे हैं ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह स्थान जहाँ रहकर यात्री रात बिताते हैं , बासा , टिकने की जगह
  • वह स्यान जहाँ चिड़ियाँ ठहरकर रात बिताती हैं

    उदाहरण
    . धाइ खाइ जनु जाइ न हेरा । मानहुँ विपति विषाद बसेरा । . पिय मूरति चितसरिया चितवति बाल । चितवति अवध बसेरवा जपि जपि माल ।

  • टिकने या बसने का भाव , रहना , बसना , आबाद होना

    उदाहरण
    . तन संशय मन सोनहा, काल अहेरी नित्त । एकै अंग बसेरवा कुशल पुछो का मित्त । . परहित हानि लाभ जिन केरे । उजरे हरष बिषाद बसेरे ।

बसेरा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

बसेरा से संबंधित मुहावरे

बसेरा के मगही अर्थ

  • निवास, ठहरने; रहने या टिकने की जगह, पक्षियों के रात गुजारने तथा अंडा; सेने का स्थान, टिकने या रहने का भाव

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा