basiiTh meaning in hindi

बसीठ

बसीठ के अर्थ :

बसीठ के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • भेजा हुआ दूत, संदेश ले जानेवाला, संदेशवाहक, दूत, पैगंबर

    उदाहरण
    . मधूकर तोहिं कौन सों हेत। अति शठ दीठ बसीठ श्याम को हमें सुनावत गीत। . प्रथम बसीठ पठव सुनु नीती। सीता जेइ करहु पुनि प्रीती। . जुझत ही मकाराक्ष के रावण अति दुख पाय, सत्वर श्री रघुनाथ पै दिए बसीठ पठाय।

  • गाँव का मुखिया

बसीठ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

बसीठ के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • एक प्राचीन ऋषि जिनका उल्लेख वेदों से लेकर रामायण, महाभारत तथा पुराणों में है
  • राजा दशरथ तथा श्री राम के कुलगुरु और पुरोहित, सप्तर्षि मंडल का एक तारा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा