बस्ता

बस्ता के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

बस्ता के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अध्ययन की सामग्री, अध्ययन की सामग्री रखने का थैला या छोटा सन्दूक, पटवारी का दफ्तर जो पोटली में में बाँधा हुआ उसके साथ ही चलता है

बस्ता के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कपड़े का चौकोर टुकड़ा जिसमें कागज के मुट्ठे, बही खाते और पुस्तकादि बाँधकर रखते हैं , बेठन , क्रि॰ प्र॰—बाँधना

बस्ता के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

बस्ता से संबंधित मुहावरे

बस्ता के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पुस्तकों की थैली

बस्ता के अवधी अर्थ

  • दे० बहता

बस्ता के कन्नौजी अर्थ

बत्ता

विशेषण

  • वह कपड़ा जिसमें किताबें या कागज-पत्र बाँधे जायँ. 2. कागज-पत्र

बस्ता के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बस्ता

Noun, Masculine

  • bag, satchel, school bag.

बस्ता के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कापी-किताब बाँधने का कपड़ा, विद्यार्थी का झूला

बस्ता के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • कागजादि रखने का कपड़े का थैला

बस्ता के मगही अर्थ

संज्ञा

  • छोटा गट्ठर; विद्यार्थियों की किताब कौपी की गठरी; धार्मिक पोथियों को लपेटने या बाँधने का कपड़े का टुकड़ा

बस्ता के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बही-खाता बन्हबाक कणा; स्कूली बच्चाक झोड़ा

Noun

  • cloth-piece for preserving papers and documents, school bag.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा