bastaa meaning in magahi
बस्ता के मगही अर्थ
संज्ञा
- छोटा गट्ठर; विद्यार्थियों की किताब कौपी की गठरी; धार्मिक पोथियों को लपेटने या बाँधने का कपड़े का टुकड़ा
बस्ता के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a bag, school bag
- portfolio
- a bundle
- (a) tied
- folded (as दस्तबस्ता with folded hands)
बस्ता के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कपड़े का चौकोर टुकड़ा जिसमें कागज के मुट्ठे, बही खाते और पुस्तकादि बाँधकर रखते हैं , बेठन , क्रि॰ प्र॰—बाँधना
- वह बैग जिसमें विद्यार्थी अपनी पुस्तकें रखकर विद्यालय जाते हैं
- वह बैग या थैला जिसमें किताबें या कागज़-पत्र रखकर ले जाते हैं; बेठन
- बेठन में बँधी हुई पुस्तकें; कागज़-पत्र
-
(महाराष्ट्र) विवाह के अवसर पर वर-वधू तथा परिजनों के लिए एक साथ खरीदा जाने वाला कपड़ा (धोतियाँ, साड़ियाँ आदि)
उदाहरण
. कल हमनें बस्ता खरीदा । -
बस्ते में रखी हुई वस्तुएँ
उदाहरण
. उसने विद्यालय से घर आते ही बस्ता बिखेर दिया । -
वह कपड़ा जिसमें पुस्तकें, बहियाँ आदि बाँधी जाती हैं या बाँधकर रखी जाती हैं
उदाहरण
. दादाजी रसीदों को बस्ते में रखते हैं । -
वह थैला जिसमें विद्यार्थी पुस्तक, पुस्तिका आदि रखता है
उदाहरण
. आजकल के बच्चों के बस्ते पुस्तक आदि से भरे रहते हैं । - इस प्रकार बँधी हुई पुस्तकें या कागज-पत्र, क्रि० प्र०-बांधना
- कपड़े का वह चौकोर टुकड़ा जिसमें कागज के मुठे, बही-खाते और पुस्तकें आदि बाँधकर रखते हैं, बेठन
बस्ता के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएबस्ता से संबंधित मुहावरे
बस्ता के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पुस्तकों की थैली
बस्ता के अवधी अर्थ
- दे० बहता
बस्ता के कन्नौजी अर्थ
बत्ता
विशेषण
- वह कपड़ा जिसमें किताबें या कागज-पत्र बाँधे जायँ. 2. कागज-पत्र
बस्ता के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बस्ता
Noun, Masculine
- bag, satchel, school bag.
बस्ता के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कापी-किताब बाँधने का कपड़ा, विद्यार्थी का झूला
बस्ता के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- कागजादि रखने का कपड़े का थैला
बस्ता के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अध्ययन की सामग्री, अध्ययन की सामग्री रखने का थैला या छोटा सन्दूक, पटवारी का दफ्तर जो पोटली में में बाँधा हुआ उसके साथ ही चलता है
बस्ता के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- बही-खाता बन्हबाक कणा; स्कूली बच्चाक झोड़ा
Noun
- cloth-piece for preserving papers and documents, school bag.
बस्ता के मालवी अर्थ
बसता
संज्ञा, पुल्लिंग
- कागज या पुस्तक सामग्री रखने के लिये बनाया हुआ झोला, थैला या कपड़े का बन्धन।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा