बस्ती

बस्ती के अर्थ :

बस्ती के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a settlement
  • satellite town
  • colony
  • inhabitation
  • population

बस्ती के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बहुत से मनुष्यों का घर बनाकर रहने का भाव, आबादी, निवास

    उदाहरण
    . जिन जिह्वा गुन गाइया बिन बस्ती का गेह । सूने घर का पाहुना तार्सो लावै नेह ।

  • बहुत से घरों का समूह जिसमें लोग बसते हैं, जमपद, खेड़ा, गाँव, कसबा, नगर इत्यादि, जैसे,—राजपूताने में कोसों चले जाइए कहीं बस्ती का नाम नहीं

    उदाहरण
    . मन के मारे बन गए, बन तजि बस्ती माहिं । कहै कबीर क्या कीजिए या मन ठहरै नाहिं ।

बस्ती के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बस्ती के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जनपद, निवास, बहुत से घरों का समूह जिसमें लोग बसते हैं

बस्ती के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गाँव, आबादी

बस्ती के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बसने का भाव, आवाद लोगों का समूह

बस्ती के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ग्राम, आबादी, मुहल्ला, बसाहट

बस्ती के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • गाँव, टोला, मुहल्ला; रहने के घरों का समूह; आबादी का क्षेत्र

बस्ती के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मनुखक निवासक्षेत्र

Noun

  • settlement, inhabited area, village.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा