बटाई

बटाई के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

बटाई के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बटने की क्रिया या भाव, बाँटने की मज़दूरी

बटाई के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • crop-sharing, share of (agricultural) yield

बटाई के हिंदी अर्थ

बँटाई

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बाँटने की क्रिया, अवस्था या भाव

    उदाहरण
    . सेठजी द्वारा गरीबों में कपड़ों की बँटाई के बाद अन्न बाँटा जा रहा है।

  • बटने या ऐंठन डालने का काम, बटने की मज़दूरी

    उदाहरण
    . रामू काका रस्सी की बटाई कर रहे हैं।

बटाई के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बटाई के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जमीन के बंदोवस्त की वह व्यवस्था जिसमें मालिक को लगान के रूप में पैदावार का नियत भाग मिले

बटाई के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • आधे पर की गयी खेती

बटाई के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • बटने का पारिश्रमिक

बटाई के मगही अर्थ

  • दे. 'बटइआ'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा