bataasaa meaning in braj
बतासा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
मिठाई विशेष , बताशा
उदाहरण
. बतराते बंदी बतासा हँसते ।
बतासा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a semi-spherical crisp and spongy sugar-cake
- a typical firework
बतासा के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार की मिठाई जो चीनी की चाशनी टपका कर बनाई जाती है, एक प्रकार की मिठाई
विशेष
. यह चीनी की चाशनी को टपकाकर बनाई जाती है । टपकने पर पानी के वायुभरे बुलबुले से बन जाने हैं जो जमने पर खोखले और हलके होते है और पानी में बहुत जल्दी घुलते हैं ।उदाहरण
. कच्चे घड़े ज्यों नीर, पानी के बीच बतासा । - एक प्रकार की आतिशबाज़ी जो अनार की तरह छूटती है और जिसमें बड़े बड़े फूल से गिरते हैं
- बुलबुला, बुदबुद , बुल्ला
बतासा से संबंधित मुहावरे
बतासा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चीनी की चाशनी टपकाकर बनाई हुई एक प्रकार की मिठाई
बतासा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- बताशा
बतासा के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- हवा-मिठाई
बतासा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चीनी का चासनी टपका कर बनाई हुई एक मिठाई, पानी पूरी , एक प्रकार की आतिशबाजी, बताशा
बतासा के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- सिर्फ चीनी की चासनी की मिठाई
बतासा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक मिष्टान्न
Noun
- apuffed candy.
बतासा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा