बटाऊ

बटाऊ के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

बटाऊ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a wayfarer, traveller

बटाऊ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाट अर्थात् राह पर चलता हुआ व्यक्ति, बात चलने वाला, बटोही, पथिक, मुसाफ़िर, राही

    उदाहरण
    . बीर बठाऊ पंथी हो तुम कौन देस तें आए।यह पाती हमरी लै दीजै जहाँ साँवरे छाप। . राजविलोचन राम चले तजि बाप को राज बटाऊ की नाईं।

  • बँटवाने या विभाग कराने वाला, बँटाने वाला, भाग लेने वाला, हिस्सा लेने वाला

    उदाहरण
    . बटाऊ से सहमत न होते हुए भी घरवालों को उसे हिस्सा देना पड़ा। . बटाऊ ने बेटी का घर बँटवाकर ही दम लिया।

बटाऊ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

बटाऊ के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

बटाऊ से संबंधित मुहावरे

बटाऊ के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • रहगीर, यात्री; 'बाट' से

    उदाहरण
    . तुल० "तजि बाप को राज बटाऊ की नाईं ।

बटाऊ के मगही अर्थ

संज्ञा

  • राहगीर, पथिक; जिससे राह चलते परिचय हुआ हो, सगा या घनिष्ठ नहीं

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा