baTer meaning in malvi
बटेर के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- तीतर की तरह की एक छोटी चिड़िया।
बटेर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a quail
बटेर के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
तीतर की तरह की एक छोटी चिड़िया, जो अकसर लड़ाने के शौक के लिए पाली जाती है, तीतर की तरह की एक छोटी चिड़िया जो अधिक उड़ नहीं सकती, तीतर या लावा की तरह की एक छोटी चिड़िया
विशेष
. इसका रंग तीतर का सा होता है पर यह उससे छोटी होती है । इसका माँस बहुत पुष्ट समझा जाता है इससे लोग इसका शिकार करते हैं । लड़ाने के लिये शौकीन लोग इसे पालते भी हैं । यह चिड़िया हिंदुस्तान से लेकर अफगाणिस्तान, फारस और अरब तक पाई जाती है । ऋतु के अनुसार यह स्थान भी बदलती बै और प्रायः झुंड में पाई जाती है । यह धूप में रहना नहीं पसदं नहीं करती, छाया ढूढ़ती है ।
बटेर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएबटेर से संबंधित मुहावरे
बटेर के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक चिड़िया (कबूतर केसमान)
बटेर के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- तीतर से मिलती-जुलती एक चिड़िया
बटेर के गढ़वाली अर्थ
बुटेर
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मुख्यतः जमीन पर रहने वाला तीतर की तरह का एक छोटा पक्षी
Noun, Feminine
- grey quail. Coturnix
बटेर के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- तीतुर के समान किन्तु उसके छोटा पक्षी जिसे जल्दी सिखाया जा सकता है
बटेर के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- पक्षी विशेष
बटेर के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- एक छोटी चुलबुली चिड़िया
बटेर के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक खाद्य पक्षी
Noun
- quail; Peratix oliuncer.
बटेर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा