पटेर

पटेर के अर्थ :

पटेर के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पानी में होनेवाली सरकंडे की जाति की एक प्रकार की घास , गोंद पटेर

    विशेष
    . इसके पत्ते प्रायः एक इंच चौड़े और पाँच फुट तक लंबे होते हैं । पत्ते बहुत मोटे होते हैं और पत्तों में ये नए पत्ते निकलते हैं । इन पत्तों से चटाइयाँ आदि बनाई जाती हैं । इसमें बाजरे की बाल की तरह बालें लगती हैं, जिनके दानों का आटा सिंध देश के दरिद्र निवासी खाते हैं । वैद्यक में यह कसैली, मधुर, शीतल, रक्तपित्तनाशक और मूत्र, शुक्र, रज तथा स्तनों के दूध को शुद्ध करनेवाली मानी जाती है ।

    उदाहरण
    . फटत पटेरहिं लागत बार । अस कछु कीनों नंदकुमार ।

पटेर के कन्नौजी अर्थ

पटेरो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सरकंडे की जाति की एक प्रकार की घास

पटेर के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक तरह की घास, जो थोड़े पानी में होती है इससे चटाई बनती है;

    उदाहरण
    . पटेर उखाड़ दिह।

Noun, Masculine

  • a grass used for weaving mats.

पटेर के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • पानी में उगने वाली लंबी घास जिसके डंठल से आसनी, चटाई आदि बनाते हैं

पटेर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक जलीय खढ़

Noun

  • papyrus, an aquatic reed.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा