बथान

बथान के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बथान के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • गाए-महिसि रखबाक खुलता जगह

Noun

  • cattle, pen.

बथान के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गो-गृह, गायों के रहने का स्थान, गोशाला

    उदाहरण
    . इस बथान में लगभग सौ गायें हैं।

  • वह जगह जहाँ पशुओं को बाँधा जाता है, पशुशाला
  • झुंड, गिरोह

बथान के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • झुंड, समूह, भीड़ (पक्षी, पशु या मनुष्यों का)

बथान के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • मवेशियों का स्थान

बथान के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • पीड़ा

पुल्लिंग

  • गोशाला ; झुंड

बथान के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मवेशियों के रहने का स्थान;

    उदाहरण
    . गाय बथान में बिया।

Noun, Masculine

  • cattle yard.

बथान के मगही अर्थ

संज्ञा

  • पशुओं के रहने, रखने या बाँधने की जगह; अस्थायी रूप से रुकने या ठहरने का स्थान

बथान के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा