बटोरन

बटोरन के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

बटोरन के बघेली अर्थ

विशेषण

  • साफ-सफाई से प्राप्त कूड़ा-कर्कट या कचरा

बटोरन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वस्तुओं का ढेर जो इधर-उधर से झाड़ बटोरकर लगाया गया हो
  • कूड़े करकट का ढेर
  • खेत में पड़ा हुआ अन्न का दाना जो बटोरकर इकट्ठा किया जाए

बटोरन के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • इकट्ठा करके ढेर लगाना समेटना

स्त्रीलिंग

  • कूड़े करकट का ढेर

बटोरन के कन्नौजी अर्थ

  • झाड़ने-बुहारने से इकट्ठा होने वाला कूड़ा

बटोरन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सफाई का ध्यान बिना रखे हुए समेटी हुई वस्तु

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नारियल की गरी का गोला, धाटा

बटोरन के मगही अर्थ

संज्ञा

  • ढेर; समूह, संचय; कूड़ा का ढेर

बटोरन के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा