battaKH meaning in kumaoni
बत्तख़ के कुमाउँनी अर्थ
- हंस जाति का एक जल पक्षी, बगुला-बतख, बगला
बत्तख़ के हिंदी अर्थ
बतख़
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
हंस की जाति की पानी की एक चिड़िया
विशेष
. इसका रंग सफेद, पजे झिल्लीदार और चोंच आगे की और चिपटी होती है । चोंच ओर पजे का रंग पीलापन लिए हुए लाल होता है । यह चिड़िया पानी में तैरती है और जमीन पर भी अच्छी तरह चलती है । इसका डीलडौल भारी होता है, इससे यह न तेज दौड़ सकती है, न उड़ सकती है । तालों और जलाशयों में यह मछली आदि पकडकर खाती है । शहरों में भी इसे लोग पालते हैं । वहाँ नालियों के कीड़े आदि चुगती यह प्रायः दिखाई पड़ती है । -
बत्तक का मांस
उदाहरण
. मनोहर मुर्गा नहीं बत्तख खा रहा है । - बत्तक का मांस
- हंस की जाति का एक छोटा और मोटा जलपक्षी जिसका रंग सफेद, पंजे झिल्लीदार और चोंच का अग्र भाग चपटा होता है
- हंस की जाति का एक जलपक्षी; ऐसा जलपक्षी जो अधिक ऊँचा नहीं उड़ सकता
- हंस की जाति की पानी की एक चिड़िया जिसका रंग सफ़ेद, पंजे झिल्लीदार और चोंच का अग्र भाग चिपटा होता है, और जिसके अंडे मुरगी के अंडों से कुछ बड़े होते हैं
बत्तख़ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएबत्तख़ के अवधी अर्थ
बत्तख
- बतख
बत्तख़ के गढ़वाली अर्थ
बतख
संज्ञा, पुल्लिंग
- बतख
Noun, Masculine
- duck
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा