बौछार

बौछार के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बौछार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a shower, drift of rain
  • splash

बौछार के हिंदी अर्थ

बौछाड़

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वायु के झोंके से तिरछी आती हुई बूँदों का समूह, बूँदों की झड़ी जो हवा के झोंके के साथ कहीं जा पड़े, झटास

    उदाहरण
    . बौछार से बचने के लिए वह कमरे की खिड़कियों को बंद कर रहा है।

  • वर्षा की बूँदों के समान किसी वस्तु का बहुत अधिक संख्या में कहीं आकर पड़ना, जैसे—फेंके हुए ढेलों की बौछार
  • बहुत अधिक संख्या में लगातार किसी वस्तु का उपस्थित किया जाना, बहुत सा देते जाना या सामने रखते जाना, झड़ी

    उदाहरण
    . इस तरह से पैसों की बौछार उसने पहले कभी नहीं देखी थी।

  • लगातार बात पर बात जो किसी से कही जाए, किसी के प्रति कहे हुए वाक्यों का तार, जैसे—गालियों की बौछार
  • प्रच्छन्न शब्दों में आक्षेप या उपहास, व्यंग्यपूर्ण वाक्य जो किसी को लक्ष्य करके कहा जाए, ताना, कटाक्ष, बोली-ठोली

    उदाहरण
    . उनके भाषण में आधुनिक राजनेताओं पर खू़ब बौछार थी।

बौछार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

बौछार के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

बौछार के अंगिका अर्थ

बौछाड़

विशेषण

  • वायु के झोंके से तिरछी आती हुई पानी की बूँदों का समूह, झकास, झपास
  • ताना

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'बौछाड़'

बौछार के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हवा के झोंके से तिरछी होकर गिरने वाली मेह की बूँदें
  • वर्षा, झड़ी

बौछार के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हवा के झोंके से तिरछा होकर गिरने वाली बूँदें

बौछार के गढ़वाली अर्थ

बौछाड़

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वर्षा, वर्षा की झड़ी

Noun, Feminine

  • rain, heavy shower

बौछार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हवा के झोकें से आने वाली झड़ी
  • किसी वस्तु का अधिक मात्रा या संख्या में आकर गिरना

बौछार के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • हवा के साथ पानी की फुहार

    उदाहरण
    . सूगुन सुहावं आवै भाव तो हमारे गेह मेह की निकाई भावै बूंद बौछार की है।

बौछार के मगही अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वर्षा की झड़ी, झटास
  • किसी अन्य चीज़ का वर्षा की बूँदों की तरह गिरना
  • लगातार कहे जाने वाले कथन या वाक्य
  • ताना मारने की क्रिया

अन्य भारतीय भाषाओं में बौछार के समान शब्द

गुजराती अर्थ :

कटाक्ष - કટાક્ષ

कोंकणी अर्थ :

झडप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा