बौरा

बौरा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • देखिए - बावला

बौरा के हिंदी अर्थ

बउरा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आम की मंजरी, मौर

विशेषण

  • जिसके मस्तिष्क में विकार आ गया हो, बावला, पागला, विक्षिप्त, सनकी, सिड़ी, जिसका मस्तिष्क ठीक न हो

    उदाहरण
    . मोर बौरा देखल केहु दहहु जात ।

  • भोला, अज्ञान, नादान, मूर्ख, विक्षिप्त; पागल; बावला

    उदाहरण
    . हौं ही बोरी विरह बम कै बौरी सब गाउँ । बिहारी (शब्द॰) । . हों बौरी ढुंढंन गई रही किनारे बैठ । —कबीर (शब्द॰) । ३

  • गूँगा, मूक
  • भोला-भाला, सीधा-सादा

बौरा के कन्नौजी अर्थ

बउरा, बउरो

विशेषण

  • पागल.2. भोला भाला

विशेषण

  • बावला, मूर्ख. 2. गूँगा

  • बावला, मूर्ख. 2. गूँगा

बौरा के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • मूक, जो सुन और बोल न सके अनादरवाची प्रयोग

बौरा के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • बावला

अकर्मक क्रिया

  • पागल होना

  • दे० 'बौखल'

बौरा के मगही अर्थ

विशेषण

  • 'बौडाहा'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा