bayaa meaning in magahi
बया के मगही अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वृक्षों के ऊपर सुंदर घोंसला बनाकर रहने के वाली एक छोटी चिड़िया
बया के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- tailor bird
बया के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
गौरेया के आकार और पीले रंग का प्रसिद्ध पक्षी
विशेष
. इसका माथा बहुत चमकदार पीला होता है । यह पाला जाता है और सिखाने से, संकेत करने पर, हलकी चीजें जैसे, कोड़ी, पत्ती आदि, किसी स्थान से ले आता है । यह अपना घोंसला सूखे तृणों से बहूत ही कारीगरी के साथ और इस प्रकार बुनकर बनाता है कि उसके तृण बुने हुए मालूम होते हैं ।उदाहरण
. बया विशिष्ट प्रकार से तिनकों से अपना घोंसला बनाती है।
अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह जो अनाज तौलने का काम करता है, अनाज तैलनेवाला, तौलैया
उदाहरण
. एक एक बया, दलाल भी सो सो, दो दो सो इसमें फूँक तापते थे । . पिताजी बया से धान तौलवा रहे हैं। . प्रेमनगर में दृग बया नोखे प्रगटे आई । दो मन कौं कर एक मन भाव दियों ठहराइ ।
बया के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएबया के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गौरैया से मिलती-जुलती एक चिड़िया जो अपना घोंसला बड़े कौशल से बनाती है
बया के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अनाज तौलने वाला, एक पक्षी
बया के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बया पक्षी।
बया के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा