bayaanaa meaning in angika
बयाना के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह धन जो किसी काम के लिए दिये जाने वाले पुरस्कार के लिए बात पक्की हो जाने पर अग्रिम दिया जाता है और पुरस्कार देते समय काट लिया जाता है
बयाना के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- an advance, earnest money
बयाना के हिंदी अर्थ
फ़ारसी, अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह धन जो कोई चीज़ ख़रीदने के समय अथवा किसी प्रकार का ठेका आदि देने के समय उसकी बातचीत पक्की करने के लिए बेचने वाले अथवा ठेका लेने वाले को दिया जाए, किसी काम के लिए दिए जाने वाले पुरस्कार का कुछ अंश जो बातचीत पक्की करने के लिए दिया जाए, सौदा पक्का करने के लिए ख़रीदार द्वारा बेचने वाले को दी जाने वाली अग्रिम धनराशि, पेशगी, अगाऊ
विशेष
. बयाना देने के उपरांत देने और लेने वाले दोनों के लिए यह आवश्यक हो जाता है कि वे उस निश्चय की पाबंदी करें जिसके लिए बायाना दिया जाता है। बयाने की रक़म पीछे से दाम या पुरस्कार देते समय काट ली जाती है।
बयाना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएबयाना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएबयाना के कन्नौजी अर्थ
बयानो
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह रकम जो सौदा पक्का करने के लिए खरीददार बेचने वालों को पेशगी के रूप में देता है
- वह रकम जो सौदा पक्का करने के लिए खरीददार बेंचने वालों को पेशगी में देता है
बयाना के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी संविदा के पालन के लिए जमा की गई अग्रिम धनराशि
बयाना के मगही अर्थ
बेआना
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी वस्तु की ख़रीद या भाडे़ आदि पर लेने का तय होने पर अग्रिम दिया हुआ अंश, पेशगी, अगौढ़ी
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा