beenii meaning in braj
बेनी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
दे० 'बेनी'
उदाहरण
. बेनी सीसफूल बीज निया में सिरमोर । -
त्रिवेणी
उदाहरण
. जो पै सेवै सौ सौ जग बेनी औ बानारसी गं० ७०/२३
बेनी के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
स्त्रियों की चोटी
उदाहरण
. मूँदी न राखत प्राप्ति अली यह गूँदी गोपाल के हाथ की बनी । -
गंगा, सरस्वती और यमुना का संगम , त्रिवेणी
उदाहरण
. जनु प्रयाग अरयल बिच मिली । बेनी भई सो रोमावली । -
किवाडी के किसी पल्ले में लगी हुई एक छोटी लकड़ी जो दूसरे पल्ले को खुलने से रोकती है
विशेष
. जिस पल्ले में बेनी लगी होती है, जब तक वह न खुले तब तक दूसरा पल्जा नहीं खुल सकता । इसलिये किसी एक पल्ले में यह बेनी लगाकर उसी में सिटकनी या सिकडी लगा देते हैं जिससे दोनों पल्ले बंद हो जाते हैं ।उदाहरण
. चोरिन रानी दियो निसेनी । चढ़ि खोल्यो कपाट की बेनी । - एक प्रकार का धान जो भादों के अंत या कुँआर के आरंभ में तैयार हो जाता है
बेनी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- स्त्रियों की चोटी, वेणी
बेनी के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
स्त्री का बँधा हुआ बाल; प्राय: गीतों में प्रयुक्त
उदाहरण
. सुरुज मुख धीरे तपौ, मोरी बेनी क रँग दुरि जाय
बेनी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- स्त्रियों की चोटी. 2. किवाड़ के पल्ले के किनारे लगायी जाने वाली वह लकड़ी जो दूसरे पल्ले को खोलने से रोकती है
बेनी के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- सिर के बालों का गूथा हुआ गुच्छा, चोटी; गंगा-यमुना का संगम स्थल, त्रिवेणी
बेनी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- बीअनि, विशेषत: विवाह आदिमे देबाक अलङ्कृत पङ्खी
- केबाड़क एक अङ्ग
- [वेणी] जुट्टी
Noun
- hand-fan, spl decorated one used in marriage etc.
- a part of door.
- plaited hair.
बेनी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा