bee.nt meaning in hindi
बेँत के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रसिद्ध लता जो ताड़ या खजूर आदि की जाति की मानी जाती है
विशेष
. यह पूर्वी एशिया ओर उसके आस पास के टापुओं में जलाशयों के पास बहुत अधिकता से होती है । इसके पत्ते बाँस के पत्तों के समान ओर कँटीले होते हैं ओर उन्हीं के सहारे यह लता ऊँचे ऊँचे पेड़ों पर चढ़ती है । इसकी छोटी बड़ी अनेक जातियाँ है । इसके डठल बहुत मजबूत और लचीले होते हैं और प्रायः छड़ियाँ, टोकरियाँ तथा इसी प्रकार के सरे सामान बनाने के काम में आते हैं । इन डंठलों के ऊपर की छाल कुर्सियां, मोढ़े पलग आदि बुनने के काम में भी आती है । हमारे यहाँ के प्राचीन कवियों आदि का विश्वास था कि बेंत फूलता या फलता नहीं, पर वास्तव में यह बात ठीक नहीं है । इसमें गुच्छों में एक प्रकार के छोटे छोटे फल लगते हैं जो खाए जाते हैं । इसकी जड़ और कोमल पत्तियाँ भी तरकारी की तरह खाई जाती हैं । वैद्यक में इसे शीतल और सूजन, कफ, बवासीर, व्रण, मूत्रकृच्छ, रक्तपित्त और पथरी आदि का नाशक माना है । - बेंत के ड़ठल की बनी हुई छड़ी
बेँत से संबंधित मुहावरे
बेँत के अंगिका अर्थ
बेंत
क्रिया
- एक प्रकार की लचीली नरकट, चेताना
संज्ञा, पुल्लिंग
- सरकंडा की लकड़ी
बेँत के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बेत, छड़ी
बेँत के कन्नौजी अर्थ
बेंत
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक लता जिसका डंठल बहुत मजबूत और लचीला होता है. 2. बेत की छड़ी
बेँत के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बांस या लकड़ी की छड़ी
Noun, Feminine
- a cane, a stick.
बेँत के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बेंत, जगन्नाथ जी के बेंत, यादवी संघर्ष के शस्त्रों के प्रतीक स्वरूप जगन्नाथपुरी की तीर्थ यात्रा से लाये जाते हैं और लाकर उनकी पूजा की जाती है, घर में इनके रहने से पारिवारिक संघर्ष का शमन होता है
बेँत के ब्रज अर्थ
बेंत
पुल्लिंग
- एक लता या उसके डंठल की लचीली लकड़ी
बेँत के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- नरकट या सरपत आदि की बिना शाखाओं वाली लंबी घास; उस पौधे का तना; उस पौधे की छड़ी
बेँत के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक लचकदार लत्ती
Noun
- cane
बेँत के मालवी अर्थ
बेंत
क्रिया
- बेंतना, नापना, स्त्री. एक किस्म की घास, पतली लकड़ी, एक प्रकार की विशेष घास जिसका फर्नीचर बनता है, छड़ी, बालिश्त, संतान।
बेँत के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा