बेठन

बेठन के अर्थ :

बेठन के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • किसी चीज को लपेटने का कपड़ा, बँधना; लपेट कर बँधा कपड़ा, मुरेठा

बेठन के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह कपड़ा जो किसी चीज को गर्द आदि से बचाने के लिये उसपर लपेट दिया जाय , वह कपड़ा जो किसी चीज को लपेटने के काम में आवे , बँधना

बेठन से संबंधित मुहावरे

  • पोथी का बेठन

    पुस्तकों से बराबर संबंध रहने पर भी जो अधिक पढ़ा लिखा न हो

बेठन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कपड़े का टुकड़ा जो किसी वस्तु के लपेटने के काम में आता है, बांधना

बेठन के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • बाँधने का वस्त्र

बेठन के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • बंधन , कपड़े के थानों या धोती के जोड़ों आदि को बाँधने का कपड़ा

बेठन के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा