begaar meaning in bundeli
बेगार के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बिना मजदूरी दिये जबरदस्ती लिया जाने वाला, काम,
- बेगार को काम-मुफ्त का काम
बेगार के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- forced labour
- unremunerative work
- drudgery
- one who is made to work without remuneration/wages
बेगार के हिंदी अर्थ
फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
वह काम जो राज्य के कर्मचारी आदि अथवा गाँव के जमीदार आदि छोटी जाति के और गरीब आदमियों से बलपूर्वक लेते हैं ओर जिसके बदले में उनकी बहुत ही कम पुरस्कार मिलता है अथवा कुछ भी पुरस्कार नहीं मिलता , बिना मजदूरी का जबरदस्ती लिया हुआ काम , क्रि॰ प्र॰—देना , —लेना
उदाहरण
. मजदूरों ने भट्ठामालिक पर बेगार कराने का आरोप लगाया । - वह काम जो चित्त लगाकर न किया जाय , वह काम जो बेमन से किया जाय
बेगार से संबंधित मुहावरे
बेगार के कन्नौजी अर्थ
फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- परिश्रम करने वाले को उसका मूल्य न देना. 2. बिना मेहनताना के किसी का कार्य करना
बेगार के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
बलात् कराई जाने वाली मजदूरी, गाँधी जी ने कुमाऊँ में कुली-बेगार प्रथा समाप्त कराने की प्रेरणा दी;
उदाहरण
. 'आब है गई गाँधि अवतार ज्ञान दिया मैसो भूलि बेगार'।
बेगार के गढ़वाली अर्थ
पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- बिना मजदूरी दिये जबरदस्ती लिया जाने वाला काम |
Masculine, Feminine
- unpaid labour.
बेगार के बघेली अर्थ
विशेषण
- बिना मन का कार्य, औपचारिकता, बिना शुल्क का काम
बेगार के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- बेमन से किया हुआ और जबरन कराया हुआ कार्य
बेगार के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- बिना मजदूरी या नाममात्र की मजदूरी लेकर काम करने वाला; सेवक, जिसे मुफ्त या जबरन खटाया जाए; बेमन से काम करने वाला व्यक्ति या मजदूर
बेगार के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- बिनु बोनिक जन विशेषत: पैम लोकक यात्रामे असबाब उघनिहार जन जे केवल भोजन पएबाक अधिकारी होइत छल आगाँ-आगों कहार टोला लए चलैत छल, पाछौँ-पाछों बेगार भार लए
Noun
- unpaid labourer, spl employed as porter by landlords in their journey along with कहार the palanquin bearers.
बेगार के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- बिना मजदूरी दिये लिया जाने वाला काम, वह काम जो मन लगाकर न किया जाय।
अन्य भारतीय भाषाओं में बेगार के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
वगार - ਵਗਾਰ
गुजराती अर्थ :
वेठ - વેઠ
उर्दू अर्थ :
बेगार - بیگار
कोंकणी अर्थ :
पगार ना दिता जबरदस्तीन काम घेवचे
बेगार
बेगार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा