beh meaning in hindi

बेह

बेह के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • छेद, छिद्र, सूराख

    उदाहरण
    . भुज उपमा पौनारि न पूजी, खीन भई तेहि चिंत । ठावहि ठाँव वह भे हिरदै ऊभि साँस लेई निंत ।

  • चोट, घाव

    उदाहरण
    . अनिंख चढ़े अनोखी चित चढ़ि उतरै न, मन मग मुँद जाको वह सब और तें।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बाँह, भुजा

    उदाहरण
    . संकट मै हरि बेह उबारी । निस दिन सिमरो नाम मुरारी ।


फ़ारसी ; विशेषण

  • अच्छा, भला, सुंदर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा