बेजान

बेजान के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

बेजान के मैथिली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • प्राणहुक चिन्ता नहि करेन. निछोह

Adverb

  • recklessly

बेजान के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • lifeless, dead, feeble
  • colourless

बेजान के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसमें जान न हो, मुरदा, मृतक
  • जिसमें जीवन शक्ति बहुत ही थोड़ी हो, जिसमें कुछ भी दम न हो
  • मुरझाया हुआ, कुम्हलाया हुआ
  • निर्बल, कमजोर

बेजान के अवधी अर्थ

विशेषण

  • निर्जीव

बेजान के कन्नौजी अर्थ

  • मुर्दा

बेजान के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • हारा, थका

बेजान के मालवी अर्थ

विशेषण

  • मृतक, जिसमें जान न हो।

बेजान के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा