बेलदार

बेलदार के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

बेलदार के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • माटि कटवाक व्यवसाय वाला एक जाति

Noun

  • a caste formerly engaged in spading earth.

बेलदार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a labourer

बेलदार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह मजदूर जो फावड़ा चलाने या जमीन खोदने का काम करता हो

बेलदार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुरूष मजदूर, गिद्दी फोड़ने ईटें बनाने आदि का काम करने वाले वे कुम्हार जो गधे पालते हैं, गौड़ बाबा के चोतरा के साथ बनाई जाने वाली चौतरियाँ जो गौड़बाबा के सेवक बेलदार नामक ग्राम देवता की होती है

बेलदार के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिट्टी काटनेवाली एक जाति;

    उदाहरण
    . पोखरा खाने खातिर बेलदार बोलार।

Noun, Masculine

  • earth diggers' caste.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा